रेवाड़ी में देर रात स्क्रैप गोदाम में लगी भीषण आग: फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों ने पाया काबू, लाखों का नुकसान

3/15/2023 10:55:03 AM

रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : रेवाड़ी जिले के ओद्योगिक कस्बा बावल में एक स्क्रैप के गोदाम में देर रात भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने आसपास बनी झुग्गियों को भी अपनी चपेट में ले लिया। बावल, रेवाड़ी के अलावा राजस्थान के भिवाड़ी से दमकल की गाड़ियों को मौके पर बुलाकर करीब 4 घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि आग किस वजह से लगी अभी यह पता नहीं लग पाया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।



गोदाम में पड़ा हुआ था लाखों रुपए का स्क्रैप 

जानकारी के मुताबिक बावल के नैचाना रोड पर एक कंपनी का स्क्रैप का गोदाम बना हुआ है। इस गोदाम में लाखों रुपए का स्क्रैप पड़ा हुआ था, जिसमें कुछ खाली ड्रम भी थे, जिनमें कंपनियों में कैमिकल सप्लाई होता है। बताया जा रहा है कि रात करीब साढ़े 9 बजे इन्हीं में से किसी एक ड्रम के अंदर आग लग गई। आग इतनी तेजी से भड़की की देखते ही देखते झुग्गियों के पास तक पहुंच गई। 



वहीं दमकल विभाग के कर्मचारियों ने तुरंत इसकी सूचना दमकल कार्यालय में दी। इसके बाद रेवाड़ी से दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची। लेकिन ये गाड़ियां भी कम पड़ती देख पड़ोसी राज्य राजस्थान के भिवाड़ी से दमकल की गाड़ियां मौके पर बुलाई गई।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 

Content Writer

Manisha rana