फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का सामान राख

4/7/2021 2:42:41 PM

बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़) : बहादुरगढ के आधुनकि औद्योगिक क्षेत्र के पार्ट वन की एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। जिसमें रखा लाखों रुपए का कच्चा और तैयार माल जल कर राख हो गया। बताया जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी थी। सुबह 8 बजे लगी आग में लाखों का सामान जलने के साथ-साथ फैक्ट्री के भवन और मशीनों को भी भारी नुक्सान पहुंचा है।

जानकारी के मुताबिक सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियां आग बुझाने में जुट गई। इतना ही नहीं किसान आंदोलन में आए दादरी और भिवानी के फायर टेंडर भी आग बुझाने में जुटे दिखाई दिए। इस फैक्ट्री में प्लास्टिक कुर्सी, जूते के अप्पर और प्लास्टिक दाने बनाने का काम किया जाता था। सुबह जब शिफ्ट शुरू होने वाली थी तो अचानक फैक्ट्री में आग लग गई। पिछले 4 घण्टे से आग पर काबू पाने के प्रयास किये जा रहे हैं। जिस पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।  

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

Manisha rana