बड़ा हादसा- झुग्गियों में लगी भयंकर आग, पांच सिलेंडर फटने से कांपे लोग

5/3/2022 11:51:52 AM

रोहतक(सोनू भारद्वाज): रोहतक के बोहर गांव के स्टेडियम के पास उस समय लोगों में अफरा-तफरी मच गई । जब लोगों ने अपने आस-पास भयंकर आग का तांडव देखा। आग की चपेट में लोगों की झुग्गियां आ गई और मौके पर एक बाद एक पांच सिलेंडर फट गए। जिसकी आवाज सुनकर आस पास के लोग भी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने की कोशिश की गई।

ग्रामीण जयबीर ने बताया कि पिछले पांच साल से एक एकड़ में 50 से ज्यादा झुग्गी बसी हुई हैं, जहां 150 से ज्यादा महिला, पुरुष व बच्चे रहते हैं। ज्यादातर लोग कबाड़ एकत्रित करने का कार्य करते हैं। रात को करीब 10 बजे अचानक एक झुग्गी में आ लग गई, जो तेजी से फैलती गई। देखते ही देखते सभी झुग्गियां व आसपास पड़ा कबाड़ जलने लगा। झुग्गियों के अंदर रखे गैस सिलेंडर भी फटने लगे।

मामले की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ी सेक्टर पांच व दो गाड़ी सोनीपत स्टैंड स्थित फायर स्टेशन से पहुंची, लेकिन इसके बावजूद भी आग नहीं बुझ सकी। रात 11 बजे सांपला से एक गाड़ी मंगवाई गई। ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर साढ़े 12 बजे काबू पाया गया।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

Vivek Rai