बिजली बोर्ड बनाने के गोदाम में लगी भयंकर आग, हजारों रुपये का सामान जलकर हुआ राख

punjabkesari.in Saturday, May 23, 2020 - 09:39 AM (IST)

सोहना (सतीश) : सोहना के तावडू कस्बा के विजय चौक पर एक बिल्डिंग के तीसरी मंजिल में आज सुबह 3 बजे लकड़ी से बनाए जाने वाले बिजली के बोर्ड के गोदाम में अचानक आग लग गई।आग लगने का कारण शार्ट शर्किट बताया जा रहा है। आग इतनी भंयकर थी कि कुछ ही समय में आग ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया और आग लगने की सूचना पड़ोसियों ने गोदाम मालिक को दी।

जानकारी अनुसार गोदाम मालिक ने आग की सूचना पुलिस व फायर बिर्गेड को दी। लेकिन फायर बिर्गेड पहुंचने तक आग पूरी तरह से फैल चुकी थी। गोदाम में रखा हजारों रुपये का माल जलकर राख हो गया। गनीमत यह रही कि आग ने किसी अन्य दुकान को अपनी चपेट में नहीं लिया नहीं तो यहां पर एक बहुत बड़ा हादसा घटित हो सकता था।

वहीं आग की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने बताया कि आग तीन मंजिला इमारत पर होने के कारण तीन फायर बिर्गेड की गाड़ियों से घण्टों कड़ी मसक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया गया। अगर समय पर फायर ब्रिगेड़ की गाड़ी नहीं पहुंचती तो पूरे इलाके में काफी नुकसान हो सकता था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Manisha rana

Related News

static