एक साथ तीन फैक्ट्रियों में भीषण आग, सुबह तक काबू पाए जाने की संभावना

1/22/2021 11:37:51 PM

बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़): बहादुरगढ़ के आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र पार्ट-2 में आज शाम एक साथ 3 फैक्ट्रियों में भीषण आग लग गई। शुरूआत में छुट्टी के  समय 1625 नम्बर फेक्ट्री में आग लगी, जिसने 1624 व 1626 नंबर को भी चपेट में ले लिया। आशंका जताई जा रही है कि फैक्टरी की आग में 2-4 कर्मचारी फंसे हैं। बताया जा रहा है कि फैक्ट्रियों में गत्ता, चप्पल बनाने के लिए रॉ मटीरियल और प्लास्टिक के हेलमेट का सामान बनाने का काम होता है। 



वहीं सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की 6 गाडिय़ां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटी हुई हैं। बहादुरगढ़, झज्जर और रोहतक से अन्य गाडिय़ां भी मंगवाई गई हैं। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों का कहना है कि आग ज्वलनशील पदार्थों में लगी है, जिस कारण आग पर काबू पाने भारी परेशानी हो रही है। संभावना है कि सुबह तक आग पर काबू पा लिया जाएगा।



वहीं किसान आंदोलन की वजह से फायर ब्रिगेड की गाडिय़ों को मौके पर पहुंचने में भी परेशानी हो रही है। बता दें कि बहादुरगढ़ में दिल्ली के टिकरी बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन जारी है, जिस कारण यहां जगह-जगह किसानों का जमावड़ा है।

Shivam