रबड़ गोदाम में लगी भयंकर आग,  4 घंटे की मशक्कत के बाद पाया गया काबू

2/23/2021 4:37:36 PM

फरीदाबाद(अनिल राठी): फरीदाबाद के सरूरपुर औद्योगिक क्षेत्र में एक कंपनी के रबड़ गोदाम में भयंकर आग लग गई।    आग पर दोपहर लगभग 1 बजे तक पूरी तरह से काबू पाया जा सका। इस हादसे में किसी के हताहत होने का कोई समाचार नहीं मिला है।

जानकारी के अनुसार सोहना रोड स्थित सरूरपुर औद्योगिक इलाके में गली नंबर 3 स्थित टीसीएस कंपनी का है, जहां रबड़ और पॉलिथीन का काम होता है। सुबह कंपनी बंद थी और कंपनी के बाहर किसी ने कूड़े में आग लगा दी। यह आग अंदर रबड़ गोदाम तक जा पहुंची और देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच गई और पुलिस में दमकल कर्मियों की मदद से आग को बुझाने का प्रयास किया।

प्रत्यक्षदर्शी बबलू की माने तो वह अपनी गाड़ी का कांटा करवाने आया था और उसने देखा कि कांटे के सामने बड़ी भयंकर आग लगी हुई है। उसने आग को बुझाने का काफी प्रयास किया लेकिन वह बुझा नहीं सका। वही आग बुझाने पहुंचे दमकल कर्मी की माने तो किसी ने कंपनी के बाहर कूड़े में आग लगा दी और यह कूड़े की आग अंदर तक पहुंच गई। फिलहाल में आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं।


(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 

 

Content Writer

Isha