गाना बजाने को लेकर हुई लड़ाई ने ली बुजुर्ग की जान, परिजनों ने की आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

1/24/2021 3:21:09 PM

गुहला-चीका : गत देर रात्रि सलेमपुर गांव में एक शादी समारोह में जब डी.जे. पर गाना बजाने का कार्यक्रम चल रहा था तो गाना लगाने को लेकर समारोह में शामिल बच्चों में कहा-सुनी हो गई और मामला तू-तू-मैं-मैं से बढ़ता हुआ गंभीर रुप धारण कर गया, जिसमें एक बुजुर्ग की मौत हो गई। परिजनों ने बुजुर्ग की हुई मौत को लेकर उमके शव को सड़क के बीच रख आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की लेकिन बाद में डी.एस.पी. गुहला ने पीड़ित परिवार को आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर जाम खुलवा दिया।

जानकारी अनुसार गांव सलेमपुर में एक परिवार में शादी समारोह का आयोजन किया जा रहा था जिसमें डी.जे. पर चल रहे गाने बजाने को लेकर समारोह में शामिल लोगों में आपसी कहासुनी हो गई जिससे कुछ देर बाद समारोह में शामिल चरिजनों द्वारा मामले को शांत करवा दिया गया। कुछ देर याद शादी समारोह में शामिल बच्चों में फिर दोबारा हाथापाई हो गई औरबच्चों की लखई- झगड़े की सूचना पाकर जब एक बुजुर्ग ने उन्हें लड़ाई न लड़ने को लेकर बीच बचाव करते हुए समझाना शुरू किया तो लड़ाई-झगड़े में जब बुजुर्ग के सिर में लाठी और गंडासी से गंभीर चोटें आई। परिजनों ने उक्त बुजुर्ग को तुरंत महावीर दल अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे पटियाला रैफर कर दिया गया। बुजुर्ग को डाक्टरों ने कुछ देर बाद मृत घोषित कर दिया। गुहला पुलिस ने बुजुर्ग की मौत को लेकर कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं दूसरी और डी. एस. पी. गृहला किशोरी लाल ने बताया कि विवाह


 

Manisha rana