यूरिया खाद को लेकर जदोजहद, कड़ाके की ठंड में सुबह लाइन में लगते हैं किसान

1/17/2022 2:05:22 PM

फतेहाबाद(रमेश): डीएपी खाद के बाद अब यूरिया खाद की मारामारी भी हो गई है। किसान सुबह पहले ही यूरिया के खाद के लिए लाइनों में लग जाते हैं, लेकिन  किसानों को खाद नहीं मिल रही है।  किसानो ने बताया कि पहले वह डीएपी के लिए दर बदर भटकते रहे और अब यूरिया के लिए उनको परेशानी हो रही है। उन्होंने बताया कि जो पिछले दिनों बरसात हुई है उस के बाद गेहूं फसल के लिए अब यूरिया खाद की अति आवश्यकता है, लेकिन उनको खाद उपलब्ध नहीं करवाई जा रही। 

अगर यूरिया को गेहूं की फसल में सिंचित नहीं किया गया तो गेहूं की फसल की ग्रोथ नहीं हो पाएगी और उत्पादन में भी कमी आ जाएगी।किसानों का आरोप है कि जब वह दुकान पर यूरिया लेने गए तो दुकानदार ने न होने की बात कहकर यूरिया देने से इन्कार कर दिया। जिस पर किसान बिफर गए और कृषि विभाग के अधिकारियों को शिकायत कर दी।


(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Isha