फिटजी पंजाबी बाग ने JEE एडवांस्ड टॉपर्स 2023 की उपलब्धियों का मनाया जश्न, छात्रों ने साझा किए सफलता के मंत्र

punjabkesari.in Monday, Jun 26, 2023 - 06:08 PM (IST)

नई दिल्ली : फिटजी पंजाबी बाग सेंटर ने वेस्ट पंजाबी बाग के एसएम आर्य स्कूल ग्राउंड में 23 जून, 2023 को ‘टॉपर्स इंटरेक्शन सेमिनार’ के साथ जेईई एडवांस्ड 2023 के टॉपरों के लिए सम्मान समारोह ‘उत्कर्ष’ आयोजित किया। इस समारोह में छात्रों ने आईआईटी-जेईई के नए छात्रों के साथ सफलता के मंत्र और टिप्स साझा किए। लॉन्ग-टर्म क्लासरूम प्रोग्राम के जिन छात्रों ने जेईई एडवांस्ड 2023 में शानदार परिणाम हासिल किए हैं, उनकी सूची इस प्रकार है...

  1. ऋषि कालरा: एआईआर 3
  2. प्रभव खंडेलवाल: एआईआर 6
  3. मलय केडिया: एआईआर 8

फिटजी पंजाबी बाग सेंटर से टॉप 100 में 7 छात्र हैं...

  1. प्रभव खंडेलवाल      -     6
  2. देशांक प्रताप सिंह   -     22
  3. मयंक सोनी            -     26
  4. अभि जैन               -     58
  5. रिदम जैन              -     61
  6. हर्ष सुथार              -     62
  7. अपूर्व सामोता        -      92

फिटजी पंजाबी बाग के सेंटर हेड पार्थ हलदर ने कहा, ‘हम इसकी घोषणा कर बेहद उत्साहित हैं कि यह शैक्षिक वर्ष हमारे लिए बेहद शानदार रहा है। फिटजी पंजाबी बाग सेंटर के छात्रों ने सभी मुख्य प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन किया है। हम जेईई एडवांस्ड और जेईई मेंस के उन सभी टॉपर्स की वजह से गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं जिन्होंने फिटजी का नाम रोशन किया है और उनके आगामी शानदार भविष्य की कामना करते हैं।’

दिल्ली के टॉपर प्रभव खंडेलवाल ने कहा, ‘मैं अपने संदेह लगातार दूर करने पर जोर देता हूं। मैं हरेक क्लास के बाद सभी डाउट को नोट कर लेता था और स्वयं उनका समाधान निकालने की कोशिश करता। यदि उनका समाधान नहीं निकाल पाता, तभी मैं फैकल्टी की मदद लेता था। मैंने आईआईटी बंबई से कम्प्यूटर साइंस में बी.टेक करने का निर्णय लिया है, जिसके लिए मैंने टॉप-100 में शामिल होने का लक्ष्य रखा है।’

इस कार्यक्रम में जेईई एडवांस्ड 2023 और जेईई मेंस 2023 के सफल छात्रों, उनके माता-पिता और पारिवारिक सदस्यों, फिटजी शिक्षकों, फिटजी एल्युमनाई (जो मौजूदा समय में आईआईटी में अध्ययन कर रहे हैं) और आईआईटी-जेईई के नए छात्रों ने हिस्सा लिया था। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य टॉपर्स के प्रदर्शन को सम्मान देना, उनके प्रदर्शन की जानकारी साझा करना, उनकी सफलता और उनकी तैयारी के किस्से सुनना, और उनके, उनके माता-पिता, और शिक्षकों साथ बातचीत करना था।

सत्र की अध्यक्षता फिटजी पंजाबी बाग सेंटर के सेंटर हेड पार्थ हलदर ने की थी। सफल छात्रों को अवार्ड से सम्मानित किया गया और बाद में कार्यक्रम को एक ऐसे ओपन हाउस में तब्दील किया गया, जिसमें आईआईटी-जेईई के आगामी छात्रों ने तैयारी के तरीकों से लेकर व्यक्तिगत तालमेल, त्याग, तैयारी के वर्षों के दौरान इलेक्ट्रॉनिक गैजेट के इस्तेमाल, खान-पान की आदतों के साथ साथ अन्य कई तरह के सवाल पूछे।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static