HTET के फॉर्म भरने की बढ़ी तारीख, 13 नवंबर तक कर पाएंगे आवेदन

11/10/2017 5:03:46 PM

भिवानी(अशोक भारद्वाज): हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने अध्यापक पात्रता परीक्षा के फॉर्म भरने की तारीख में 3 दिन अौर बढ़ा दी है। जिन्होंने अभी तक फार्म नहीं भरा था वे अब 13 नवंबर तक फार्म भर पाएंगे। इससे पहले आवेदन की अंतिम तिथि 10 नवंबर तक थी। ये जानकारी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने दी है। उन्होंने प्रेसवार्ता मे कहा कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) दिसम्बर-2017 के लिए आवेदन करने की अंतिमम तिथि 10 नवंबर, 2017 से बढ़ाकर 13 नवंबर, 2017 कर दी गई है। परीक्षार्थी अपने आवेदन पत्र में 15 नवंबर, 2017 तक शुद्धि कर सकता है। इससे पहले आवेदन की अंतिम तिथि 10 नवंबर तक थी। परीक्षार्थियों को आवेदन करते समय अपना आधार लिंक करना अनिवार्य है। 

इन गलतियों को कर सकते हैं ठीक
उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी को केवल अपने नाम, पिता के नाम, माता के नाम, जन्म तिथि, गृह जिला, विषय, मोबाईल नम्बर, पता, लिंग व अपलोड की गई फोटो, हस्ताक्षर व अंगूठे के निशान में ही शुद्धि करने का मौका दिया गया है।

15 नवंबर तक करवाएं फीस जमा
बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि अगर कोई परीक्षार्थी 13 नवंबर, 2017 तक लेन-देन विफल (Transaction Fail) होने के कारण शुल्क नहीं भर पाता है, तो ऐसे परीक्षार्थी 14 नवंबर, 2017 व 15 नवंबर, 2017 को केवल अपना शुल्क दोबारा ऑनलाईन जमा करवा सकते हैं। अन्तिम तिथि 13 नवंबर, 2017 के पश्चात् किसी भी परिस्थिति में कोई आवेदन-पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा व 15 नवंबर, 2017 उपरांत किसी भी परीक्षार्थी को शुद्धि करने व शुल्क भरने का मौका नहीं दिया जाएगा।