खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी, आधा दर्जन डेयरियों से भरे पनीर व घी के सैंपल

9/17/2021 9:17:53 AM

सोनीपत (पवन राठी): सोनीपत के गन्नौर फूड सेफ्टी विभाग ने आधा दर्जन डेयरियों से पनीर व घी के सैम्पल लिए गए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी विरेन्द्र के नेतृत्व में टीम वीरवार को गन्नौर पहुंची और रेलवे रोड व नगरपालिका रोड पर डेयरी से सैम्पल लिए। इस छापेमारी की सूचना के बाद कुछ दुकानदारों में हड़कंप मच गया, जिसके बाद बहुत से दुकानदार अपनी दुकानें बंद करके भाग गए। जब टीम सैम्पल लेकर वापिस चली गई तो दुकानदारों ने अपनी दुकान खोली। 

सुरक्षा अधिकारी विरेन्द्र ने कहा कि मिलावट करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। मिलावट खोरों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि इस मुहिम में वह भी सहयोग करें। विरेंद्र ने कहा की चोरी छुपे कहीं भी किसी भी खाद्य पदार्थ में अगर मिलावट का खेल चल रहा है तो उपभोक्ता खुद शिकायत करें ताकि उन पर कड़ी कार्रवाई की जा सके।

उन्होंने कहा कि शुद्धता के मामले में शहर की पहचान होनी चाहिए। विरेन्द्र ने बताया कि मिलवाटी चीजों पर रोक लगाने के लिए आगे भी अभियान जारी रहेगा। आगे दीपावली व अन्य त्योहार आ रहे हैं। जिसको देखते हुए मिठाई व अन्य चीजों के सैम्पल भरे जाएंगे। 

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

vinod kumar