Haryana के इन दो शहरों में बनेगी Film City, युवाओं को मिलेंगे रोजगार के अवसर

punjabkesari.in Friday, May 23, 2025 - 02:18 PM (IST)

डेस्क: हरियाणा सरकार ने फिल्म उद्योग को प्रोत्साहित करने के लिए दो चरणों में फिल्म सिटी बनाने का फैसला किया है। पहले चरण में पंचकूला जिले के पिंजौर में 100 एकड़ ज़मीन पर फिल्म सिटी बनाई जाएगी। इस ज़मीन की पहचान हो चुकी है और सलाहकार नियुक्त करने की प्रक्रिया जारी है। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

बता दे कि दूसरे चरण में गुरुग्राम में फिल्म सिटी बनाई जाएगी। इस परियोजना के लिए ज़मीन की तलाश शुरू हो चुकी है। यह फिल्म सिटी न केवल कलाकारों को अवसर देगी बल्कि राज्य में रोजगार के नए द्वार भी खोलेगी। गुरुग्राम जैसे शहर में फिल्म सिटी से पूरे उत्तर भारत के फिल्म उद्योग को गति मिल सकती है।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय फिल्म महोत्सव के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। इस मौके पर उन्होंने सर्वश्रेष्ठ फिल्म निर्माताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया और विश्व संवाद केंद्र को 21 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की।


हरियाणवी फिल्मों और थिएटर को मिलेगा बढ़ावा
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि हरियाणवी भाषा में बनी फिल्मों को बढ़ावा देने के लिए हर सप्ताह एक फिल्म को दूरदर्शन पर प्रसारित करने की दिशा में प्रसार भारती से बात की जाएगी। इसके साथ ही हर विश्वविद्यालय में फिल्म मेकिंग कोर्स शुरू करने की जिम्मेदारी सुपवा को दी जाएगी।

राज्य में सिंगल स्क्रीन सिनेमा को फिर से जीवित करने की मांग पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने फिल्म प्रमोशन बोर्ड का गठन किया है जो इस दिशा में काम करेगा। साथ ही उन्होंने यह भी ऐलान किया कि फिल्म सब्सिडी से जुड़ी 5 लंबित आवेदनों का भुगतान 30 दिनों में किया जाएगा और नए आवेदनों के लिए प्रक्रिया भी जल्द शुरू होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static