वित्तमंत्री बोले, किसान के ऋण का हिसाब हो

1/21/2017 9:15:56 AM

चंडीगढ़ (संघी):हरियाणा में किसानों व बैंकों के बीच विश्वास कायम करने के मद्देनजर आज वित्तमंत्री कै. अभिमन्यु ने बैंक अधिकारियों से अह्वान किया कि वे किसानों के कोलेटरल व क्रेडिट के प्रावधान, विषम खेती करना व विभिन्न क्षेत्रों में किसानों के कौशल के विकास के लिए समय पर किए जाने वाले प्रावधानों जैसे मुद्दों के प्रति संवेदनशील हों। वित्त मंत्री आज यहां राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक द्वारा आयोजित किए गए जा रहे राज्य सम्मेलन ‘वर्ष 2022 तक  किसानों की आय को दोगुणा करना’ को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि किसान द्वारा जिस कार्य के लिए ऋण लिया गया है, उसका उपयुक्त उपयोग सुनिश्चित करने के लिए ऑडिट किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्र व हरियाणा सरकार ने वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुणा करने के उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए वर्ष 2016-17 के केंद्रीय बजट में विभिन्न कदमों को उठाया गया है, जिनमें प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, इलेक्ट्रोनिक राष्ट्रीय कृषि बाजार नामत: ई-नाम की शुरूआत, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना व परम्परागत कृषि विकास योजना शामिल है।