किसानों को बेच रहे थे घटिया बीज, उपभोक्ता फोरम ने 2 केंद्रों पर ठोका भारी जुर्माना
punjabkesari.in Monday, Sep 01, 2025 - 06:45 PM (IST)

यमुनानगर : यमुनानगर में घटिया गुणवत्ता और मिलावटी धान का बीज बेचने के मामले में उपभोक्ता फोरम (Consumer Forum) ने ग्रीन क्राप सीड्स एंड पेस्टीसाइड तथा न्यू लक्ष्मी बीज केंद्र पर कुल 65,380 रुपये का जुर्माना लगाया है। साथ ही शिकायतकर्ता को मानसिक क्षतिपूर्ति के रूप में 5,500 रुपये देने का भी आदेश दिया गया है।
यह फैसला कांहड़ी कलां निवासी सलमान खान की याचिका पर सुनाया गया। याचिका में बताया गया कि वर्ष 2020 में उन्होंने ग्रीन क्राप सीड्स से तेलंगाना की कंपनी का हाइब्रिड धान बीज खरीदा था। सलमान ने 3-3 किलोग्राम के 4 पैकेट, कुल 12 किलोग्राम बीज, 250 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से खरीदे थे। बीजों की सप्लाई ग्रीन क्राप सीड्स थाना छप्पर से न्यू लक्ष्मी बीज केंद्र, पुरानी सब्ज़ी मंडी के माध्यम से की गई थी।
शिकायतकर्ता ने बीज अपनी 5 एकड़ जमीन पर बोए, लेकिन अंकुरण सही तरीके से नहीं हुआ। बाद में स्पष्ट हुआ कि हाइब्रिड बीज के नाम पर उन्हें नकली और घटिया गुणवत्ता वाला बीज बेचा गया था। फसल को गंभीर नुकसान पहुंचा, जिसके बाद उन्होंने कृषि विभाग और उपभोक्ता फोरम में शिकायत दर्ज कराई।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)