पटाखे बजाने के शौकीनों पर पुलिस की मार, 294 बुलेट बाइकों के चालान काट लगाया 44 लाख का जुर्माना

2/3/2023 1:30:50 PM

बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़) : बहादुरगढ़ शहर में यातायात के नियमों की अवहेलना करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस सख्ती कर रही है। ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने दिनेश कुमार ने बताया कि उनके एक साल के कार्यकाल में अब तक बहादुरगढ़ में 294 बुलेट मोटरसाइकिलों के चालान काटे गए हैं। यह वह बुलेट मोटरसाइकिल है जिनमें मॉडिफाइड साइलेंसर लगे हुए हैं। जिनसे पटाखे जैसी तेज आवाज निकलती है। मोटरसाइकिल मालिकों पर 44 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है।

बताया जा रहा है कि बाजार और भीड़भाड़ के स्थान पर शरारती तत्व बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखे की तेज आवाज निकालते पकड़े गए है। यह पटाखे गोली चलने जैसी तेज आवाज उत्पन्न करते हैं। जिससे आम लोगों में दहशत फैलती है, इसलिए पुलिस ने स्पेशल अभियान चलाकर पटाखे की आवाज निकालने वाली बुलेट मोटरसाइकिलों को इंपाउंड किया और वाहन मालिकों पर जुर्माना भी लगाया। ट्रैफिक इंस्पेक्टर दिनेश कुमार का कहना है कि ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  

Content Writer

Manisha rana