लॉक डाउन का असरः गांववाले भी हुए सख्त, घर से निकलने पर लगेगा 50 हजार का जुर्माना

3/25/2020 1:05:08 PM

सोहनाश(सतीश)- पूर्व राष्ट्पति द्वारा गोद लिए गए साइबर सिटी के सोहना ब्लाक अंतर्गत आने वाले गाव दोहला के सरपंच ने देश के प्रधानमंत्री की अपील को अमलीजामा पहनाने के लिए गाव में मुनादी कराते हुए लोगो को घर के अंदर रहने की सलाह दी है। यहीं नहीं बिना किसी जरूरी काम के घर से बाहर निकलने वाले लोगो पर पचास हजार रुपये जुर्माना लगाने के लिए फरमान भी जारी किया है। 

गाव के सरपंच ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम दिए गए संदेश में लोगो को संबोधित करते हुए कोरोना जैसी भयंकर बीमारी पर काबू पाने के लिए लोगों को बिना किसी काम अपने घरों से नही निकलना चाहिए , लेकिन कुछ लोग गांव में झुंड बनाकर खड़े रहते है जिनको देखते हुए पचास हजार रुपए जुर्माना लगाने का फैसला किया गय। उन्होंने बताया कि गांव में खोली गई विभिन्न प्रकार का समान बेचने वाले दुकानदारों को भी आदेश दिए गए है कि सुबह 10 बजे के बाद कोई भी दुकानदार अपनी दुकान को ना खोले। 

Isha