इसराना का धरना खत्म कर जानिए क्या बोले यशपाल मलिक

3/21/2017 8:19:10 PM

पानीपत (अनिल कुमार):सरकार के साथ बातचीत करने के बाद जोश से भरे जाट नेता यशपाल मलिक धरनों पर पहुंचना शुरू हो गए हैं। धरनों पर पहुंचकर मलिक सरकार के साथ वार्ता को न केवल अपनी जीत बता रहे हैं बल्कि धरनों पर बैठे लोगों भी उन्हें शबाशी दे रहे हैं। आज उग्राखेड़ी धरना स्थल पर पहुंचे मलिक का कहना है कि आज से इसराना का धरना खत्म किया जा रहा है, लेकिन 26 तारीख तक उग्रा खेड़ी गांव का धरना अभी लगातार जारी रहेगा।

सरकार से सफल वार्ता कर मलिक गुट जोश से भरे दिखाए दे रहे है। मलिक खुद धरनों तक पहुंचकर न केवल अपनी पीठ थपथपा रहे हैं, बल्कि उस दिन को विजय दिवस भी घोषित करने में लगे हैं। यशपाल मलिक ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार पांच मुख्य मांगों को समयबद्ध तरीके से पूरा करेगी। मलिक ने आरक्षण देने की राह में आ रही बाधाओं को दूर करने का भरोसा दिलाया। मलिक ने कहा कि लोगों की हिम्मत और मदद से ही इस आंदोलन का परिणाम मिल पाया है। मान सम्मान की लड़ाई और अधिकारों की लड़ाई व्यर्थ नहीं जाती। केवल आरक्षण की लड़ाई नहीं है भाईचारा शिक्षा एकता की लड़ाई है। धरने पर मंगलवार को भी महिलाओं और पुरुषों की भीड़ पहुंची। अन्य दिनों की तरह रोष की बजाय लोगों में उत्साह और खुशी नजर आई। 

यशपाल ने कहा कि सरकार ने जाट समाज की मांगें मान ली हैं। अब सरकार को इन पर अमल करना है। ऐसे में तब तक सांकेतिक तौर पर धरने जारी रहेंगे। उन्होंने 51 दिन से शांतिपूर्वक धरना देने और भाईचारा कायम करने को मिसाल बताया। उन्होंने कहा कि फिलहाल इसराना वाला धरना समाप्त किया जाएगा। लेकिन उग्रा खेड़ी का धरना अभी चलेगा। 26 मार्च को जींद में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में अगली रूपरेखा तय की जाएगी।