Hospital में तोड़फोड़ करने वालों पर 20 महीने बाद FIR,  जानिए पूरा मामला

punjabkesari.in Sunday, Mar 23, 2025 - 10:14 AM (IST)

चरखी दादरी: दादरी के प्राइवेट अस्पताल में तोड़फोड़ करने व डॉक्टर और नर्स के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने करीब 20 महीने बाद केस दर्ज किया है। उस दौरान कुछ लोगों ने महिला की मौत होने पर अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगा हंगामा किया था। इस मामले में पुलिस ने 11 नामजद व अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू की है।

बता दें कि चरखी दादरी में ऑस्कर अस्पताल में कार्यरत विकास कुमार ने पुलिस को शिकायत दी थी कि 27 जुलाई, 2023 को एक महिला मरीज की उपचार के दौरान मौत हो गई थी। इसके बाद महिला के परिजनों ने डॉक्टर व स्टाफ के साथ मारपीट की और तोड़फोड़ कर धमकी दी थी। पुलिस ने 20 महीने बाद मृतका के पति सहित 11 नामजद व अन्य के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static