सिरसा के 3 पुलिसकर्मियों पर राजस्थान में FIR, जानिए क्या है कारण
punjabkesari.in Wednesday, Jan 14, 2026 - 11:10 AM (IST)
सिरसा : राजस्थान में साइबर ठगी के आरोपियों से अवैध रूप से पैसे वसूलने और नकदी के साथ पकड़े जाने के मामले में सस्पेंड सिरसा जिले के 3 पुलिसकर्मियों के खिलाफ अब राजस्थान में एफ. आई.आर. दर्ज कर ली गई है। यह कार्रवाई राजस्थान एंटी करप्शन ब्यूरो हैड क्वार्टर जयपुर के आदेशों पर की गई है। एफ.आई.आर. दर्ज होने के बाद अब ए.सी.बी. की ओर से जल्द गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।
इस एफ.आई.आर. में 3 पुलिसकर्मियों के अलावा एक अन्य व्यक्ति का नाम भी शामिल किया गया है जिसे जांच के दायरे में लिया जाएगा। ए.सी.बी. नागौर की ओर से हैडक्वार्टर को जिन 4 पुलिसकर्मियों के नाम भेजे गए थे उनमें पी. एस. आई. सुरेंद्र, हैड कांस्टेबल वीरेंद्र, कांस्टेबल जगजीत सिंह और एक अन्य शामिल है। फिलहाल तीनों पुलिसकर्मी लाइन हाजिर हैं और पुलिस लाइन में ही रह रहे हैं। राजस्थान ए.सी.बी. के एस.पी. पुष्पेंद्र सिंह के अनुसार हैडक्वार्टर स्तर पर एफ.आई.आर. दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच जारी है।