3 BJP पदाधिकारियों समेत 5 पर FIR, एडवोकेट पर अभद्र टिप्पणियां करने का आरोप... देशद्रोह आरोपी का लिया था केस

punjabkesari.in Thursday, Aug 21, 2025 - 04:18 PM (IST)

फतेहाबाद( रमेश): फतेहाबाद में CM नायब सैनी के आगमन से पहले तीन BJP पदाधिकारियों व दो समर्थकों पर एफआईआर दर्ज हुई है। सीजेएम सुयशा जावा की कोर्ट के आदेश पर यह एफआईआर हुई है। हालांकि, एफआईआर दर्ज करने में साइबर थाना पुलिस ने एक सप्ताह का समय लगा दिया है।

कोर्ट ने यह आदेश जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एडवोकेट विनय शर्मा की शिकायत पर दिए थे। विनय शर्मा ने इन BJP पदाधिकारियों व समर्थकों के खिलाफ एसपी को शिकायत दी थी।विनय शर्मा का आरोप था कि देशद्रोह के आरोपी ताज मोहम्मद का केस लेने के बाद इन बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ अभद्र टिप्पणियां की। उन्हें सेटिंग बाज कहा गया।
 

 इसके अतिरिक्त भी काफी भली-बुरी बातें फेसबुक पर लिखा गया।साइबर थाना पुलिस ने बीजेपी के जिला कार्यकारिणी सदस्य धनंजय अग्रवाल, किसान मोर्चा के जिला सचिव लायक राम गढ़वाल, सीए प्रकोष्ठ के जिला प्रमुख सीए ललित जग्गा और बीजेपी समर्थक सज्जन गोदारा व दीपक सोनी के खिलाफ BNS की धारा 196 (1), 197 (1), 391 (2), 356 (2) और 46 के तहत एफआईआर दर्ज की है।

धनंजय अग्रवाल को इसी महीने कार्यकारिणी के विस्तार के दौरान जिला कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है।दरअसल, 10 मई को भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा होने के बाद फतेहाबाद के हड्डी रोग विशेषज्ञ मुश्ताक अहमद उर्फ डॉ. ताज मोहम्मद ने अपने फेसबुक अकाउंट पर 3 वीडियो डाली थीं, जिसमें पीएम मोदी को बड़ी गलती करने और पाकिस्तान की जीत को दिखाया गया।

इस मामले में फतेहाबाद भाजपा के जिला उपाध्यक्ष जगदीश राय शर्मा, मंडल अध्यक्ष विकास शर्मा और मंडल उपाध्यक्ष परमजीत बेनीवाल ने शहर थाना पुलिस को शिकायत दी। उनकी शिकायत पर पुलिस ने ताज मोहम्मद पर देशद्रोह की धारा में केस दर्ज कर लिया। ताज मोहम्मद का केस एडवोकेट विनय शर्मा लड़ रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static