यशपाल मलिक व अशोक बल्हारा पर हमले का मामला, धर्मेंद्र हुड्डा पर FIR

10/26/2018 12:12:28 PM

रोहतक(ब्यूरो): जाट आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष यशपाल मलिक के काफिले पर बुधवार को पथराव हुअा जिसके चलते समिति के पदाधिकारी वीरवार को पुलिस अधियक्षक के साथ मिले और धर्मेंद्र हुड्डा व उसके साथियों पर हमला करने के अारोप लगाए। साथ ही लिखा कि वित मंत्री कैप्टन अभिमन्यु का भी हमला में हाथ हो सकता है। पंचकूला पुलिस ने पदाधिकारियों के बयानों के अाधार पर धर्मेंद्र हुड्डा के खिलाफ अाइपीसी की धारा 323 व 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 

फरवरी 2016 में दंगों के दौरान वितमंत्री कैप्टन अभिमन्यु की रोहतक में स्थित कोठी जला दी गई थी। इस मामले में सीबीअाई ने 51 लोगों को पंचकूला सीबीअाई कोर्ट में पेशी की। संघर्ष समिति अशोक बल्हारा ने अारोप लगाया कि जब वे कोर्ट से बाहर अा रहे थे तभी धर्मेंद्र हुड्डा ने उनको थप्पड़ मारा। इस मामले को लेकर जसिया बुधवार को यशपाल मलिक की अध्यक्षता में जाट अारक्षण संघर्ष समिति की कोर कमेटी की मीटिंग हुई। अारोप है कि मीटिंग के बाद मलिक प्रेसवार्ता के लिए जसिया से रोहतक अाए थे। वापस जाते समय नए बस स्टैंड व स्टेडियम के बीच धर्मेंद्र हुड्डा ने अपने साथियों के साथ काफिले पर पथराव करवा दिया। वीरवार को डाट अारक्षण संघर्ष समिति की तरफ से केस दर्ज कराने के लिए पुलिस अधिकारी को शिकायत दे दी गई है। 

Deepak Paul