रोहतक पीजीआई में नकली डॉक्टर सहित आरडीए प्रधान के खिलाफ एफआईआर

12/8/2018 9:35:48 PM

रोहतक (दीपक): पीजीआई के ऑप्रेशन थियेटर में फर्जी डॉक्टर बनकर जाने वाले युवक के खिलाफ पीजीआई पुलिस ने केस दर्ज किया है। इस मामले में पुलिस ने पीजीआई के एक अन्य डॉक्टर को भी नामजद किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी डॉक्टर की शय पर ही युवक ऑप्रेशन थियेटर में जाता था। पिछले दिनों पीजीआई के डीएमएस ने इस संबंध में उच्च अधिकारियों को भी शिकायत दर्ज की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।

पुलिस के अनुसार पीजीआई के डीएमएस की शिकायत मिली थी कि एक युवक काफी दिनों से फर्जी डाक्टर बनकर पीजीआई के ऑप्रेशन थियेटर में जाता है और वहां पर स्टाफ नर्स की फोटो भी उतारता है। शिकायत के आधार पर मामले की जांच की गई तो पता चला कि पीजीआई के डाक्टर जगवीर ग्रेवाल की शय पर युवक पीजीाआई में आता है।

डीएमएस ने इस संबंध में कुलपति को शिकायत की थी। साथ ही इस बारे में पुलिस को भी पत्र लिखा था। शनिवार शाम को पुलिस ने इस संबंध में पीजीआई के डाक्टर जगवीर ग्रेवाल व फर्जी तरीके से डाक्टर बनने वाले आरोपी कृष्ण के खिलाफ धोखाधडी सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।

Shivam