इलाज में लापरवाही बरतने पर फोर्टिस के 2 डॉक्टरों पर गिरी गाज, केस दर्ज

3/30/2018 1:58:03 PM

गुरुग्राम(ब्यूरो): अाद्या की मौत के बाद सुर्खियों में आए गुरुग्राम फोर्टिस अस्पताल के खिलाफ इलाज में लापरवाही बरतने के कई मामले सामने आ रहे हैं। वहीं महिला के इलाज में लापरवाही बरतने को लेकर अस्पताल के 2 डॉक्टरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। 

उल्लेखनीय है कि  मई 2017 में सीमा घई को दिल का दौरा पड़ा था। जिसके बाद परिवार वाले उन्हें फोर्टिस अस्पताल लेकर आए थे। वहां पर डॉक्टरों ने की लापरवाही के चलते दर्द से तड़प रही सीमा घई का समय पर इलाज ही शुरु नहीं किया गया जिसके चलते उनकी मौत हो गई थी। सीमा के परिजनों ने इस मामले पर एक्शन लेते हुए स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल नेगलिजेंस बोर्ड को शिकायत दी। 

बोर्ड ने मामले में जांच कराई जिसमें घई की मौत में अस्पताल के दो डॉक्टर डॉ. एसएस मूर्ति और डॉ. वी नागा राजू की लापरवाही सामने आई। इतना ही नहीं मरीज की मेडिकल रिपोर्ट को भी ठीक तरीके से नहीं देखा गया। बोर्ड की रिपोर्ट के बाद सुशांत लोक पुलिस स्टेशन में दोनों डॉक्टरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
 

Punjab Kesari