बिना अनुमति MBD की नमूना किताबें बेचने पर 7 बुक सैलर्स पर गिरी गाज, धोखाधड़ी का केस दर्ज
punjabkesari.in Wednesday, Jul 19, 2023 - 08:29 AM (IST)

कैथल : बिना अनुमति लिए एम.बी.डी. की नमूना किताबे बेचने पर सैक्टर-3 करनाल स्थित एम.बी.डी. के ब्रांच मैनेजर प्रदीप कुमार की शिकायत पर टीम ने 23 मई को बुक सेलरों का निरीक्षण किया था। इस दौरान पुस्तक विक्रेताओं के पास भारी मात्रा में पुस्तकें पाई गई थीं और उसी समय शिकायत दे दी थी। डी.ए. से कानूनी राय लेने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है। शिकायत के आधार पर सिविल लाइन थाना में नरेश बुक डिपो कैथल, गर्ग बुक डिपो पूंडरी, विनय बुक शॉप पूंडरी, नरेश बग्गा बुक डिपो पूंडरी, प्रिंस प्रो. दीक्षित बुक डिपो राजौंद, शीतल बुक डिपो पिहोवा कुरुक्षेत्र, सुरेंद्र मित्तल प्रो. मित्तल स्टेशनर
महात्मा गांधी मार्कीट कैथल के विरुद्ध केस दर्ज हुआ है।
जांच के बाद उन्हें जानकारी मिली कि सभी डिपो के पास सुरेंद्र मित्तल ने नमूना पुस्तकें भेजी थीं। सुरेंद्र मित्तल 2007 से कम्पनी का वितरक है। सूचना के बाद टीम सुरेंद्र की दुकान पर गई थी। टीम के पहुंचने से पहले ही सुरेंद्र ने किताबों का स्टाक दूसरी जगह भेज दिया था। आरोप है कि आरोपी नमूना पुस्तकों को खरीदता है और उसके बाद नमूना पुस्तक वाला पेज हटा देता है व पुस्तकों को महंगे दामों में बेचा जाता है। जांच अधिकारी एस.आई. नरेश कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर 7 बुक डिपो संचालकों पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है।