बहादुरगढ़ में जूता फैक्टरी में आग का तांडव, 2 कर्मचारियों की जिंदा जलने से मौत

punjabkesari.in Thursday, Jan 22, 2026 - 10:25 AM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़) : बहादुरगढ़ के आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक जूता फैक्टरी में भीषण आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। आगजनी में दो कर्मचारियों की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि एक अन्य कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गया।

घटना आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र स्थित फैक्टरी नंबर 817 की है, जहां आज सुबह करीब 5 बजे अचानक आग भड़क उठी। बताया जा रहा है कि फैक्टरी के अंदर कर्मचारी सो रहे थे, इसी दौरान आग लग गई। आग की चपेट में आकर दो कर्मचारियों की मौके पर ही मौत हो गई।

चचेरे भाई थे दोनों मृतक 

मृतकों की पहचान अब्दुल अतावारिस और अमीरुद्दीन उर्फ बड़े भैया के रूप में हुई है। मृतकों के करीबी रिश्तेदार मोसिन खान ने बताया कि दोनों मृतक आपस में चचेरे भाई थे और उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के पाली कस्बे के रहने वाले थे। दोनों ही दो दिन पहले अपने गांव से बहादुरगढ़ काम पर लौटे थे। आग में गंभीर रूप से झुलसे कर्मचारी आरिफ को उपचार के लिए बहादुरगढ़ के जेजे अस्पताल में भर्ती किया गया है। आरिफ उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के असमदा गांव का रहने वाला है।

वहीं फायर ऑफिसर रविन्द्र कुमार ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझने के बाद फैक्टरी के अंदर से दोनों कर्मचारियों के शव बरामद किए गए। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल भिजवा दिया है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और फैक्टरी प्रबंधन से भी पूछताछ की जा रही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static