करनाल के कोचिंग सेटर में लगी आग, बच्चों में मची भगदड़

punjabkesari.in Tuesday, Apr 29, 2025 - 03:57 PM (IST)

करनाल : करनाल के सेक्टर-6 के एक कोचिंग इंस्टीट्यूट में मंगलवार दोपहर को आग लग गई। इस आग से क्लास में बैठे करीब 500 बच्चों में भगदड़ मच गई। कोचिंग सेंटर के अंदर आग से धुंआ इतना ज्यादा हो गया कि स्टूडेंट्स ने भागकर कर जान बचाई। मौके पर पहुंची दमकल टीम ने आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार सेक्टर-6 में जेनेसिस क्लासेज में दोपहर को अचानक लग गई। जब आग लगी क्लासेस में करीब 500 स्टूडेंट्स मौजूद थे। सेटर के रिकॉडिंग रूम में अचानक धुंआ उठने लगा। थोड़ी ही देर में आग लग गई। घबराए बच्चों में अफरा-तफरी मच गई। बच्चों ने सेंटर से भागकर अपनी जान बचाई।

PunjabKesari

आग की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब आधे घंटे के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल आग से कोई हताहत नहीं हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static