प्लग में स्पार्किंग से बाइक वर्कशॉप में लगी आग, बाइक-स्कूटी सहित अन्य सामान जलकर राख
punjabkesari.in Friday, Mar 28, 2025 - 12:54 PM (IST)

चरखी दादरी (पुनीत श्योराण) : शहर के लोहारू रोड़ स्थित एमआरएम होंडा बाइक एजेंसी के वर्कशॉप में शुक्रवार को आग लग गई। वर्कशॉप में बाइक की सर्विस करते समय प्लग में स्पार्किंग से बाइक आग पकड़ गई और बाइक आग का गोला बन गई। इस दौरान वहां काम करने वाले लोगों ने डायल 112 पर कॉल की, जिसके बाद फायर ब्रिगेड व ईआरवी टीम मौके पर पहुंची और करीब 30 मिनट की कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक बाइक के समीप खड़ी दूसरी बाइक और स्कूटी व अन्य सामान आग की चपेट में आने से जल गया। जिससे काफी नुकसान हुआ है।
एमआरएम होंडा एजेंसी मैनेजर संदीप ने बताया कि शुक्रवार सुबह वर्कर एजेंसी के वर्कशॉप में एक बाइक की सर्विस कर रहा था। उसी दौरान बाइक के प्लग में स्पार्किंग से बाइक आग पकड़ गई और एकदम से आग काफी फैल गई। जिससे बाइक के समीप खड़ी दूसरी बाइक व स्कूटी भी आग की चपेट में आ गई। उसने बताया कि आग के कारण दो बाइक, दो स्कूटी, पंखे, बिजली फीटिंग सहित दूसरा सामान जल गया जिससे लाखों रूपए का नुकसान हुआ है। इस दौरान उन्होंने डायल 112 पर कॉल कर घटना की जानकारी दी, जिसके बाद ईआरवी व फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। फायरमैन ईश्वर ने बताया कि उन्हें आग लगने की सूचना मिली थी। जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और करीब 30 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)