चंडीगढ़ में हरियाणा सचिवालय की तीसरी मंजिल पर लगी आग, रेवेन्यू विभाग में रखी फाइलें जलकर राख
punjabkesari.in Sunday, Jan 05, 2025 - 08:17 PM (IST)
चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी): चंडीगढ़ के सेक्टर 17 स्थित हरियाणा सचिवालय की तीसरी मंजिल पर आज अचानक आग लग गई। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पांच दमकल गाड़ियों ने आग बुझाने की कोशिश है, लेकिन अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। रविवार अवकाश के दिन कुछ ब्रांचेस में सरकारी कर्मचारियों द्वारा अपने विभागों के काम निपटाए जा रहे थे।दोपहर के समय जब लोग व्यस्त थे, अचानक सचिवालय की तीसरी मंज़िल से धुंआ उठता हुआ देखा गया। जैसे ही ये सूचना अधिकारियों तक पहुंची, तुरंत दमकल विभाग को अलर्ट किया गया।
मौके पर पहुंची दमकल गाड़ियों के दल ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। फायर स्टेशन ऑफिसर दलीप सिंह के मुताबिक उन्हें जैसे ही इसकी सूचना मिली, तुरंत दमकल गाड़ियों में 24 लोगों की टीम ने पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है। घटना के बाद सचिवालय के अधिकारियों और कर्मचारियों को सुरक्षित निकाल लिया गया। पुलिस और प्रशासन की टीम भी मौके पर मौजूद रही।
हरियाणा सरकार के डी पी आर ओ राजन शर्मा द्वारा वॉट्सएप पर जारी जानकारी में कहा गया है कि बिग राजस्व विभाग द्वारा जानकारी अनुसार सेक्टर 17 स्थित हरियाणा मिनी सचिवालय में तीसरी मंजिल के 2 कमरों में आग लगन की वजह से कुछ नुक़सान होने का अंदेशा भी है ,जिसका आकलन करने के लिए जरूरी दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं।पुलिस भी मौके पर पहुंची व पूरे घटना क्रम की जांच की जा रही है।