एलईडी लाइट बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग,  8 करोड़ रुपए का नुकसान

7/17/2021 4:30:51 PM

पानीपत(सचिन): पानीपत के इंडस्ट्रियल एरिया में एलईडी लाइट बनाने वाली एक फैक्ट्री में भयंकर रूप से आग लग गई। आग इतनी ज्यादा विकराल थी कि फैक्ट्री के पीछे की तरफ दीवार और छत के लेंटर के भी परखच्चे उड़ गए। आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है लेकिन संभावना है कि बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगी होगी। 


आग लगने के बाद दमकल विभाग को सूचना दी गई जिस पर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग बुझाने का प्रयास किया। फैक्ट्री मालिक गौरी शंकर सहगल ने बताया कि देर रात चौकीदार फोन कर उन्हें फैक्ट्री में आग लगने की सूचना दी जिसके बाद में मौके पर पहुंचे हैं । उन्होंने बताया कि फैक्ट्री में लगी आग से लगभग 7 से 8 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। 



वहीं फायर अधिकारी यादवेंद्र शर्मा ने बताया कि रात लगभग 2 बजे उन्हें फायर की सूचना मिली तुरंत मौके पर पहुंचकर आग बुझाने के प्रयास शुरू किए उन्होंने बताया कि हुड्डा और समालखा सहित अन्य शब्द स्टेशनों से गाड़ियां मंगवाई गई है। आगजनी की घटना से काफी ज्यादा नुकसान हो चुका है।


(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

Isha