हादसा: ब्रेक जाम होने से कोच में लगी आग, प्लेटफार्म पर मची अफरा-तफरी

11/13/2021 4:21:36 PM

पलवन (दिनेश): झांसी जा रही ताज एक्सप्रेस के d7 कोच में ब्रेक जाम होने से लगी आग लग गयी। ट्रेन को असावटी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर 7:53 पर रोका गया मौके पर पहुंचे रेल अधिकारी गैस सिलेंडर से आग पर काबू कर ब्रेक को रिलीज किया। इस दौरान प्लेटफार्म पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा  d7 कोच में बैठे सभी यात्री उतर कर प्लेटफार्म पर खड़े हो गए थे करीब 45 मिनट बाद ट्रेन को झांसी के लिए रवाना किया इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

ट्रेन नंबर 04062 यह ट्रेन नई दिल्ली से चलकर झांसी को जाती है सुबह 7:26 पर फरीदाबाद से निकलती है। इसका अगला स्टॉपेज मथुरा स्टेशन है रेलवे सूत्रों ने बताया कि ट्रेन के गार्ड ने बल्लभगढ़ स्टेशन अधीक्षक को एग्जाम होने की सूचना दी लेकिन तब तक ट्रेन बल्लभगढ़ से निकल चुकी थी। इसके बाद प्याला स्टेशन मास्टर टेस्ट कुमार भटनागर ने इसकी सूचना असावटी को दी ट्रेन को असावती में प्लेटफार्म नंबर चार पर सुबह 7:53 पर रोका गया । इसके बाद स्टेशन के डिप्टी एसएस अनिल कुमार महाजन और अन्य रेलकर्मी प्लेटफार्म नंबर चार पर पहुंचकर d7 कोच के पास पहुंचे और फायर सिलेंडर से आग को काबू कर ब्रेक को रिलीज किया करीब 45 मिनट तक ट्रेन स्टेशन पर खड़ी रही कोष में बैठे सभी यात्री अपना सामान लेकर प्लेटफार्म पर नीचे उतर आए थे हालात सामान होने के बाद मैं दोबारा झांसी की ओर रवाना हुए। 

Content Writer

Isha