किरयाना स्टोर की दुकान में लगी आग, सारा सामान जलकर राख

8/16/2021 11:02:34 AM

गोहाना (सुनील जिंदल) : गोहाना के आदर्श नगर में देर रात एक किरयाना स्टोर की दुकान में आग लग गई। जबकि दुकान में रखा सामान जलकर राख हो गया, जिसके चलते दुकानदार को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। आग लगने की वजह बिजली की शॉट शर्किट मानी जा रही है। वहीं दुकानदार ने आरोप लगाया कि उनके कई बार फोन करने के बाद भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी समय पर नहीं पहुंची। अगर फायर ब्रिगेड की गाड़ी समय पर पहुंच जाती तो बड़ा नुकसान होने से बच सकता था। 



दुकान के मालिक रोहताश गोयल ने बताया कि आदर्श नगर में उन्होंने अपने घर के बाहर वाले हिस्से में एक बड़ी किरयाना स्टोर की दुकान कर रखी है। देर रात करीब एक बजे के आस पास दुकान के ऊपर सो रहे किरायदारों ने दुकान से धुएं को उठता देखा तो उन्होंने बताया कि उनकी दुकान में आग लगी हुई है। तभी पड़ोसियों को उठा कर उनके घरों से पानी से आग को बुझाने का प्रयास किया। रोहताश गोयल ने बताया कि कई बार फायर ब्रिगेड के पास भी फोन किया गया, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया। बाद में पड़ोसियों की मदद से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो चुका था। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana