फरीदाबाद में पेट्रोल पंप से 100 मीटर दूरी पर लगी आग, पानी लेकर भागे लोग, टला हादसा
punjabkesari.in Friday, Mar 28, 2025 - 05:23 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) : फरीदाबाद के सेक्टर 12 स्थित पेट्रोल पम्प से मात्र 100 मीटर की दूरी पर जबरदस्त आग लग गई। आग टाउन पार्क में इकट्ठे हुए पत्तो और कूड़े के ढेर में लगी हुई थी। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार किसी शरारती व्यक्ति ने इस आग को जलाया होगा। आग को बुझाने के लिए किसी शख्श ने फायर ब्रिगेड को बुलाया और आग पर काबू पाया।
गनीमत ये रही कि आग पर समय रहते काबू पा लिया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। भयानक रूप से लगी आग पास में मौजूद पेट्रोल पम्प तक नहीं पहुंची, नहीं तो जान माल का काफी नुकसान हो सकता था। मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मचारी से बात की तो उन्होंने बताया कि उन्हें सूचना मिली तो वो मौके पर पहुंचे हैं और आग पर काबू पा लिया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)