स्कूल के स्टाफ रूम में लगी आग, मौके से शराब की बोतलें भी बरामद

8/18/2022 3:29:47 PM

सोनीपत( सन्नी मलिक):  शिक्षा के मंदिर मर्यादा को सोनीपत में तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है। गांव गुहणा के सरकारी स्कूल में उस समय अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला जब स्कूल का स्टाफ स्कूल में पहुंचा और दफ्तर में आग लगी मिली। वहीं स्टाफ को मौके से दफ्तर में शराब की बोतलें भी बरामद हुई जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। इस दौरान ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने स्कूल के कर्मचारी पर इस घटना को अंजाम देने के गंभीर आरोप लगाए गांव के  सरपंच ओमप्रकाश ने बताया कि स्कूल के कर्मचारी ने पहले यहां शराब पी और बाद में यहां पर आग लगा दी ।

 

वहीं इस पूरे मामले में जिला शिक्षा अधिकारी कौशल्या ने बताया कि हमारे संज्ञान में यह पूरा मामला आया है और जिस कर्मचारी के चलते यह सब हुआ है उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और हमें यह सूचना मिली है कि एक सोफा में आग लगी है और कुछ सामान में तोड़फोड़ भी की गई है।

Content Writer

Isha