Fire in Gurugram: गुरुग्राम में जब्त वाहनों के यार्ड में लगी आग,5 वाहन जले

punjabkesari.in Sunday, Apr 13, 2025 - 06:55 PM (IST)

गुरुग्राम : गुरुग्राम के राजीव चौक के पास स्थित लघु सचिवालय मैदान में शनिवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया। क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण (RTA) की ओर से जब्त की गई गाड़ियों में अचानक भीषण आग लग गई, जिसमें करीब 15 वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गए। हालांकि, फायर ब्रिगेड की तत्परता से आसपास खड़ी 10 अन्य गाड़ियों को समय रहते बचा लिया गया।

सूचना मिलते ही भीमनगर और सेक्टर-29 से दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। आग तेजी से फैल रही थी और समय की गंभीरता को देखते हुए फायर टीम ने पहले उन वाहनों को हटाने का प्रयास किया, जो अब तक आग की चपेट में नहीं आए थे। लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। फायर अधिकारी नरेंद्र कुमार ने बताया- आग तेजी से फैली लेकिन हमारी टीम ने तुरंत प्रतिक्रिया दी। अभी तक आग लगने का स्पष्ट कारण पता नहीं चला है, लेकिन शुरुआती अंदाजे के मुताबिक यह कोई मानवीय लापरवाही हो सकती है। 

शनिवार दोपहर करीब 3 बजे, राजीव चौक पर लघु सचिवालय के पास स्थित मैदान से अचानक धुआं उठता देखा गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पहले एक वाहन से हल्का धुआं निकला और फिर कुछ ही मिनटों में आग की लपटें आसमान तक पहुंच गईं। गाड़ियों के पास सूखी पत्तियों और कूड़े की मौजूदगी ने आग को भड़काने में बड़ी भूमिका निभाई।

इस घटना ने न सिर्फ सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि यह भी साफ कर दिया कि जब्त की गई गाड़ियों के सुरक्षित भंडारण की व्यवस्था कितनी लचर है। फिलहाल आग लगने के कारणों की अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन प्रारंभिक जांच में किसी राहगीर द्वारा फेंकी गई जलती बीड़ी या सिगरेट को हादसे की संभावित वजह माना जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static