सिरसा: गेहूं के खेतों में लगी आग, तकरीबन 700 एकड़ में गेहूं की फ़सल जली

punjabkesari.in Saturday, Apr 19, 2025 - 01:51 PM (IST)

सिरसा(सतनाम): सिरसा के ऐलनाबाद हलके के कई गांवों में देर रात आग लग गई । आग किसानों के खेतों में खड़ी फसल में लग गई. जिससे किसानों की सैकड़ो एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।  आग की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने अपने साधनों ( ट्रैक्टर ट्रॉली )से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग का तांडव तकरीबन तीन से चार घंटे तक नाथूसरी चोपटा के कई गांवों में देखने को मिला ।

बताया जा रहा है कि तकरीबन 10 किलोमीटर तक आग की लपटे दिखाई दे रही थी, जिस पर आग पर काबू पाने के लिए किसानों को कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा ।  आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि फायर ब्रिगेड की गाड़ियों का इंतेजाम जिला प्रशासन द्वारा नहीं किया गया था। फायर ब्रिगेड के नहीं पहुंचने पर ग्रामीणों में जिला प्रशासन के खिलाफ रोष भी देखने को मिला ग्रामीणों ने अब सरकार और प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।

हरियाणा सरपंच एसोसिएशन की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संतोष बेनीवाल ने सीएम नायब सिंह सैनी से किसानों की जली हुई फ़सल के उचित मुआवजे की मांग की है। बता दें कि ऐलनाबाद बाद हलके के लुदेसर, रूपाना में आग लग गई हालांकि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन आग के कारण किसानों के अरमान मर गए हैं । किसान अब से कुछ दिनों के बाद अपने खेतों में खड़ी गेहूं की फसल को मंडी में बेचने को तैयार थे लेकिन आग से उनकी फसल जलकर राख हो गई जिससे उनका काफी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ गया है अब पीड़ित किसान सरकार और प्रशासन से जली हुई फसल के मुआवजे की मांग कर रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static