रिहायशी इलाके में बने गोदाम में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख

10/16/2021 9:53:21 AM

पानीपत (सचिन):  पानीपत देवी मंदिर के नजदीक हाउसिंग बोर्ड के रिहायशी इलाके में मकान नंबर 134 में बने गोदाम में देर रात आग लग गई। गोदाम में रखा हुआ लाखों का माल हुआ जलकर राख हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उन्होंने गोदाम में लगी आग को देखकर फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी। इस दौरान बिजली विभाग को भी लाइट बंद करने की सूचना दी गई ।

लोगों का आरोप फायर ब्रिगेड सूचना देने के बाद आधा घंटे के बाद मौके पर पहुंची लेकिन कुछ मिनटों में ही फायर बिग्रेड का पानी खत्म होने और स्टैंडबाई दूसरी गाड़ी के ना पहुंचने पर लोगों ने फायर कर्मियों पर नशे में होने का आरोप लगाया। रिहायशी इलाका होने के कारण फायर स्थल के पास लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई डायल 112 की पुलिस की टीम तुरंत पहुंची मौके पर लोगों की भीड़ को आग स्थल से दूर कर स्थिति पर काबू पाया।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Isha