दिवाली के दिन चीका में आग ने मचाया तांडव; कहीं पराली तो कहीं दुकान जलकर खाक, भयानक अग्निकांड के आगे बेबस दिखे लोग

11/13/2023 4:44:54 PM

गुहला/चीका (कपिल) : दीपावली की रात में चीका क्षेत्र के तीन स्थानों पर आग लगने की वजह से उक्त स्थानों की दीपावली एक तरह से काली रही। पहली आगजनी की घटना गांव सलेमपुर में घटित हुई और लगभग एक एकड़ में स्टॉक की गई सूखी पराली आग के हवाले होने से जलकर खाक हो गई। पराली से आग की बड़ी लपटें उठ रही थी और आग एक ढेर से दूसरे ढेर में घुसते हुए भयंकर रूप धारण कर गई। लगभग चार-पांच घंटे के मशक्कत के बाद भी आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा था। इतना ही नहीं बस्ती के करीब अवैध रूप से स्टॉक की गई इस पराली के स्टॉक के पास कोई भी ऐसी व्यवस्था नहीं की गई थी जिसकी वजह से पराली में आग लगने पर आग पर समय रहते काबू पाया जा सके।

इस संबंध में जानकारी देते हुए सब इंस्पेक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि पराली गांव की आबादी के पास स्टॉक की गई थी। जिसके चलते गांव सलेमपुर के लोगों को खतरा बना हुआ था लेकिन फायर ब्रिगेड की लगातार चार गाड़ियों ने गांव के हिस्से की तरफ से आग पर काबू पाया, जबकि दूसरी तरफ आग इतनी ज्यादा फैल चुकी थी कि उस पर काबू पाया जाना भी बहुत कठिन हो रहा था।

वहीं मौके पर पहुंचे सलेमपुर वासियों ने कहा कि आग लगने के बाद आग अचानक इतना तेजी से फैल गई कि सभी लोग घबरा गए और समझ ही नहीं पाए कि आग पर काबू कैसे पाया जाए लेकिन फिर भी कोशिश करने लगे रहे पर आग की तीव्रता ज्यादा रही और पराली में आग लगने से काबू पाना बहुत कठिन हो गया था। मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने का काम कर रही थी और पंजाब केसरी की टीम द्वारा कैथल केसरी पेज पर इस पूरे मंजर को लाइव दिखाया जा रहा था। दूसरी तरफ से पंजाब केसरी टीम को कॉल आया कि शक्ति नगर क्षेत्र में एक घर में लगभग घंटे भर पहले आग लगी थी जिस पर काबू नहीं पाया जा सका। और ना ही पुलिस द्वारा फोन उठाया जा रहा है और ना ही फायर कर्मियों द्वारा फोन उठाया जा रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पंजाब केसरी टीम ने मौके पर ही पुलिस को इसकी सूचना दी और फायर ब्रिगेड की गाड़ी का इंतजाम करवाने के लिए सब इंस्पेक्टर सुरेश कुमार को कहा। इसके बाद खुद सुरेश कुमार मौके पर पहुंचे और वहां फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी भिजवाई।

वहीं तीसरे मामले में एक जानकारी और प्राप्त हुई कि कैथल रोड पर एक कबाड़ी की दुकान के पिछले हिस्से में आग लग गई है। हालांकि इस बीच कुछ लोगों का यह कहना था कि एक मोटरसाइकिल एजेंसी में आग लगी है, लेकिन मोटरसाइकिल एजेंसी बची रह गई पर एजेंसी के साथ के लगती एक कबाड़ी के स्टोरेज में आग लग गई। आग बहुत ज्यादा बुरी तरह से फैल गई। हालांकि इस बीच एजेंसी के मालिक भी मौके पर पहुंच गए और हमारे संवाददाता को जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि काफी देर से फायर ब्रिगेड को कॉल किया हुआ है लेकिन फायर ब्रिगेड मौके पर नहीं पहुंची है। हालांकि 112 नंबर गाड़ी कॉल करने के थोड़ी ही देर बाद पहुंच गई थी। जबकि इस मामले में फायर ब्रिगेड की गाड़ियां सलेमपुर और शक्ति नगर में व्यस्त होने के चलते समय रहते नहीं पहुंच पाई और एजेंसी मालिक भी इस दौरान घबराए हुए थे। बार-बार वह यही अपील कर रहे थे कि समय रहते आग पर काबू पा लिया जाए क्योंकि साथ लगती दीवार के दूसरी तरफ बहुत ज्यादा आग थी और यदि वह एजेंसी में घुस जाती तो करोड़ों का नुकसान होना तय था।

लोगों ने बड़ी मशक्कत के साथ आग पर काबू पाना शुरू किया। दूसरी तरफ से फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंच गई, जिसके चलते लगभग आधे पौने घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। तीनों आग की घटनाओं ने लोगों के लिए दीपावली का मजा खराब कर दिया और तीनों ही जगह पर आग लगने का कारण आसमान से गिरी कोई आतिशबाजी या गैस गुब्बारा बताया जा रहा है।

कर्ज लेकर इकट्ठा किया था कबाड़ का स्टॉक, लाखों की पराली स्वाहा

एक तरफ कबाड़ी द्वारा जहां अपने रोजगार को चलाने के लिए लाखों रुपए का कर्ज उठाकर कबाड़ का स्टॉक इकट्ठा किया हुआ था जो कि आग लगने से जलकर खाक हो गया। इस कबाड़ी खुद पर काबू नहीं पा सके और आग को बुझाने की जिद करते हुए अंदर जाने का प्रयास करने लगे। जिन्हें पुलिस द्वारा बीच में रोका गया। वही गांव सलेमपुर में 1 एकड़ में स्टॉक की गई पराली में आग लगने से लाखों रुपए की पराली जलकर खाक हो गई।

किसने स्टॉक की आबादी के पास तीव्र आग पकड़ने वाली सुखी पराली

चीका के गांव सलेमपुर में आबादी क्षेत्र के पास सूखी पराली इकट्ठी किए जाने पर लोगों द्वारा सवाल किए जा रहे हैं कि इतनी भारी मात्रा में आबादी के पास पराली स्टॉक करना बहुत ही ज्यादा खतरनाक साबित हो सकता था। जबकि हवा का रुख यदि बस्ती की तरफ हो जाता तो बस्ती के मकान जलकर खाक हो जाते और लोगों के लिए यह दीपावली एक भयंकर दुर्घटना का सूचक बन जाती।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Editor

Mohammad Kumail