Indo-Pak Tension: अग्निशमन विभाग ने किए पुख्ता प्रबंध, लोगों से की ये अपील
punjabkesari.in Saturday, May 10, 2025 - 03:37 PM (IST)

चरखी दादरी (पुनीत श्योराण) : भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसी के मद्देनज़र अग्निशमन विभाग ने भी अपनी तैयारियों को पुख्ता कर लिया है। विभाग ने आपात स्थिति से निपटने के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं ताकि किसी भी अप्रिय घटना से त्वरित और प्रभावी ढंग से निपटा जा सके।
अग्निशमन विभाग ने प्रदेश में जारी हाई अलर्ट के बाद अपनी तैयारियों को और मजबूत कर दिया है। विभाग के सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थिति में ड्यूटी समाप्त होने के बाद भी कर्मचारियों को बुलाया जा सकता है। विभाग ने यह निर्णय इसलिए लिया है ताकि किसी भी विषम परिस्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए तेल और पानी का पर्याप्त संग्रहण किया गया है। अग्निशमन विभाग के पास 30 कर्मचारी हर समय अलर्ट पर रहेंगे, साथ ही पांच फायर गाड़ियां भी पूरी तरह से तैयार रखी गई हैं। इन गाड़ियों को आपात स्थिति में तुरंत भेजने की व्यवस्था की गई है।
विभाग ने अपने संसाधनों की समीक्षा करते हुए सुनिश्चित किया है कि किसी भी आकस्मिक घटना से निपटने के लिए कोई कमी न रह जाए। अग्निशमन विभाग ने आम जनता से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें। विशेष रूप से, झूठी कॉल करके विभाग का समय नष्ट न करें, क्योंकि इससे वास्तविक आपातकालीन सेवाओं में बाधा उत्पन्न हो सकती है। फायर ब्रिगेड का मुख्य उद्देश्य आपातकालीन स्थितियों में तुरंत सहायता पहुंचाना है। ऐसे में झूठी सूचनाएं न केवल विभाग के समय और संसाधनों का दुरुपयोग करती हैं, बल्कि वास्तविक ज़रूरतमंदों के लिए मुश्किलें भी बढ़ा देती हैं।
अग्निशमन विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की घटना या संदिग्ध गतिविधि की सही जानकारी विभाग को तुरंत दें। अफवाहों से बचें और सतर्कता बनाए रखें। विभाग ने स्पष्ट किया है कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है और किसी भी प्रकार की घबराहट या चिंता की आवश्यकता नहीं है। प्रदेश में जारी हाई अलर्ट के बाद अग्निशमन विभाग ने यह कदम सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए उठाया है। विभाग का मुख्य उद्देश्य किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए तत्पर रहना है। नागरिकों से अनुरोध है कि वे विभाग के दिशा-निर्देशों का पालन करें और किसी भी तरह की आपात स्थिति में संयम बनाए रखें।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)