पानीपत : शॉर्ट सर्किट की वजह से बैंक व इंश्योरेंस ऑफिस में लगी आग, दस्तावेज और ATM जलकर खाक

5/22/2022 11:13:21 AM

पानीपत : पानीपत शहर में जीटी रोड स्थित बिल्डिंग में देर रात भीषण आग लग गई। जिससे बिल्डिंग में संचालित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का फ्रंट हिस्सा, बैंक की ATM मशीन और नेशनल इंश्योरेंस सर्विस कार्यालय का स्टोर रूम जलकर खाक हो गया है। वहीं सूचना मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। 

दमकलकर्मी रविंद्र ने बताया कि उन्हें सुबह करीब 5:15 बजे आगजनी की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। राहगीरों के बताया कि ट्रांसफर में देर रात से ही स्पार्किंग हो रही थी। जिस कारण आग हाई वोल्टेज तारों में आग लग गई और वह फैल गई, जिसने दोनों जगहों में आग लग गई। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


 

Content Writer

Manisha rana