शॉर्ट सर्किट के कारण बीके अस्पताल के वार्ड में लगी आग, बड़ा हादसा टला

9/26/2020 8:49:59 AM

फरीदाबाद (ब्यूरो) : बीके अस्पताल के पहली मंजिल पर बने नीकू पिकू (गहन चिकित्सा इकाई) वार्ड में शुक्रवार शाम को 6 बजे आग लग गई। आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। हालांकि यहां भर्ती नवजातों को कोई नुकसान नहीं हुआ और समय पर पहुंचकर सुरक्षा कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। 

अस्पताल के प्रशासनिक इंचार्ज डॉ. राजेश धीमन ने बताया कि शुक्रवार शाम तक 39 बेडेड नीकू पिकू वार्ड में 38 नवजात भर्ती थे। इस समय चिकित्सा कर्मी और डॉक्टर भी वहां मौजूद थे। वार्ड में बिजली के उपकरण में शॉर्ट सर्किट हुआ और आग लग गई। आग लगते ही चिकित्सा कर्मियों ने बच्चों को तत्काल वार्ड से शिफ्ट किया और मौके पर पहुंचे सुरक्षा कर्मियों ने सुझबुझ दिखाते हुए अगिनशमन उपकरण से आग पर काबू पाया। अस्पताल प्रबंधन की माने तो किसी भी जान माल की हानि नहीं ही। बड़ी दुर्घटना होते-होते बाल-बाल बच गई। 

Manisha rana