चंडीगढ़ की सबसे बड़ी फर्नीचर मार्केट में लगी आग, चपेट में आई कई दुकानें

6/22/2022 5:23:48 PM

चंडीगढ़ (धरणी) : चंडीगढ़ की सबसे बड़ी फर्नीचर मार्केट में आग लग गई। जहां मोहाली और चंडीगढ़ के बार्डर एरिया में सेक्टर-56 स्थित फर्नीचर मार्केट में भयंकर आग लग गई। आग लगने से अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है। कई दुकानें आग की चपेट में आई हैं। आग लगने के बाद धुएं का गुबार उठ रहा है। आग की सूचना पुलिस और दमकल विभाग की दे दी गई है। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है। दमकल विभाग के कर्मचारी आग बुझाने में जुट गए हैं।

बताया जा रहा है कि शाम 4 बजे के करीब फर्नीचर मार्केट में आग लगने की घटना घटी है। हालांकि आग कैसे लगी इसकी पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है। दुकानदार अपना अपना समान बचाकर सड़कों पर रख रहे हैं और दोनों तरफ से सड़कों की आवाजाही बंद कर दी गई है। सेक्टर-56 में चंडीगढ़ की सबसे बड़ी फर्नीचर मार्केट है। इस फर्नीचर मार्केट से दूसरे शहरों के लोग भी बड़ी संख्या में फर्नीचर खरीदने के लिए आते हैं।बता दें कि इससे पहले भी फर्नीचर मार्केट में आगजनी की कई घटनाएं हो चुकी हैं। हर साल यहां आग लगती है और कई दुकानों को नुकसान पहुंचता है। मार्केट में ज्यादातर दुकानें टीन शेड से बनाई गई हैं।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana