बिजली घर में लगी आग, लाखों रुपए के ट्रांसफार्मर जल कर खाक

6/13/2019 6:23:56 PM

झज्जर (दीपक): बढ़ती गर्मी और बिजली के बढ़ते लोड की वजह से रोहतक़ शहर के बीचों बीच पावर हाउस में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि लाखों रुपए के ट्रांसफार्मर जल कर खाक हो गए। गनीमत यह रही कि कोई भी कर्मचारी हताहत नही हुआ। समय रहते कर्मचारियों ने बाहर निकल के अपनी जान बचा ली वही दमकल विभाग ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया।मौके पर बिजली विभाग के अधिकारी भी पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया। अधिकारियों का दावा है रात तक बिजली आपूर्ति शरू कर दी जाएगी।

मौके पर पहुंचे विभाग के एस ई सुरेंद्र बंसल ने बताया कि फिलहाल तापमान 46-47 डिग्री तक पहुंचा हुआ है। इसी बीच बिजली का लोड बढ़ने से तारों का तापमान 80 डिग्री तक पहुंच जाता है जिसकी वजह से तारों में आग लग जाती है। इस आग का कारण भी यही दिखाई दे रहा है। उन्होंने बताया कि जिस समय में बिजली घर में आग लगी तभी साथ लगते शिकायत केंद्र मे कर्मचारी काम कर रहे थे, लेकिन उन्हें कोई नुक्सान नहीं हुआ। गौरतलब है कि ये पावर हाउस शहर के बीचोंबीच बना हुआ है जिस तरह की भीषण आग थी, उससे बड़ा हादसा हो सकता था।  

Isha