बिजली ट्रांसफार्मर में लगी आग, बड़ा हादसा होने से टला

5/4/2019 3:52:30 PM

गोहाना(सुनील जिंदल): पुराने बस स्टेण्ड के पास स्टेट बैंक ऑफ इंडिया व् आईसीसी बैंक के बहार लगे बिजली के ट्रांसफार्मर में आज दोपहर अचानक आग लग गई है। वहीं आग के कम होने के कारण बड़ा हादसा होने से बच गया है। हालांकि आग लगने की वजह बिजली की शॉर्ट सर्किट बताई जा रही। ट्रासफार्मर में आग लगने से दोनों ही बैंक के अंदर व बहार सड़क पर अफरा तफरी मच गई। वहीं मौके पर बैंक के सिक्योरिटी गार्ड व एक दुकानदार ने हिम्मत दिखा कर बैंक में रखे फायर स्लेंडर को लेकर आग पर काबू पाया।

बताया जा रहा है अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था। वही कई बार फोन करने के बाद देरी से फायर ब्रगेड की गाड़ी पहुंची। लेकिन तब तक आस पास के लोगो व बैंक के सिक्योरिटी गार्ड की ने आग पर काबू पा लिया था।
 

kamal