पेंट बनाने की फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का माल जलकर राख

7/17/2020 7:13:11 PM

फरीदाबाद (सूरजमल): सूरजकुंड थाना क्षेत्र के बडख़ल एक्सटेंशन में आग से पेंट बनाने की एक फैक्ट्री जलकर स्वाह हो गई। फायर ब्रिगेड की गाडिय़ों ने काफी मुश्किल के बाद आग पर काबू पाया। आग की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है। शार्ट शर्किट से निकली एक छोटी सी चिंगारी ने धीरे-धीरे इतना बड़ा रूप ले लिया कि कंपनी पूरी तरह से जलकर खाक हो गई और उसमें रखा लाखों रुपए का माल स्वाह हो गया। 

सांई इंटरप्राइजेज नाम से यह फैक्ट्री दिल्ली निवासी विश्वजीत घोष की है। उन्होंने पुलिस को बताया कि सुबह करीब 10 बजे श्रमिक काम करने के लिए फैक्ट्री में पहुंचे थे। इसी दौरान बिजली चली गई।  श्रमिकों ने जनरेटर चालू कर उससे बिजली चालू की, तभी शॉर्ट सर्किट हो गया। उसकी चिगारी से फैक्ट्री में आग लग गई। पेंट में केमिकल मिला होने के कारण उसने तुरंत आग पकड़ ली।

आग बढ़ती देखकर सभी श्रमिक तुरंत बाहर आ गए। उन्होंने पुलिस को सूचित किया। अनखीर चौकी प्रभारी फूल कुमार तुरंत टीम के साथ मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाया। करीब एक घंटे के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

Shivam