आज भी सुलग रही फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 48 घंटे बाद भी 2 मजदूरों का सुराग नहीं(Video)

1/2/2018 3:30:48 PM

पानीपत(अनिल कुमार): शिवनगर के रिहायशी इलाके में बगवती एक्सपोर्ट फैक्ट्री में फंसे 2 श्रमिकों का 48 घंटों के बाद भी कोई सुराग नहीं लग पाया है। शव तलाशने को प्रशासनिक टीम ने रेस्क्यू अॉपरेशन कर क्षतिग्रस्त बिल्डिंग गिराने की बात कही लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद फैक्ट्री की अौर से आज जेबीसी मंगवाकर क्षतिग्रस्त बिल्डिंग को ढहने का काम शुरू कर दिया गया। फैक्ट्री में आज भी धुंअा निकल रहा है। फैक्ट्री की तीन मंजिल बिल्डिंग आसपास के मकानों पर गिरने से तीन मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। 

उल्लेखनीय है कि 30 दिसंबर को फैक्ट्री में आग लगी थी। 15 प्रवासी परिवार फैक्ट्री की तीसरी बिल्डिंग में रहते थे जो सभी सुरक्षित बाहर निकल आए थे। फैक्ट्री में ग्राऊंड फ्लोर पर शॉर्ट सर्किट से धागे के बोरे में आग लगी अौर फैलती ही चली गई थी। पहली मंजिल पर फोर निडिल मशीन चला रहे यूपी के बदायूं जिले के रायपुर गांव निवासी सोनू(22) पुत्र रामगुन पाठक और शामली जिले के दुल्ला खेड़ी गांव निवासी नंदू(25) पुत्र राजपाल फैक्ट्री में फंसे रह गए जो अभी तक लापता है। आज फैक्ट्री की बची बिल्डिंग के हिस्से को गिराया जा रहा है और मलबे में फंसे मजदूरों की तलाश जारी है। फैक्ट्री के मजदूरों में इस बात को लेकर रोष है कि उनके साथियों का अभी तक कोई पता नहीं और न ही मलबे से उनके शवों को निकाला जा रहा है।