हाईवोल्टेज तारों की चिंगारी ने जलाए 25 एकड़ गेहूं

4/23/2019 9:09:18 PM

गोहाना (सुनील जिंदल): गोहाना के रूखी गांव में खेतों से गुजर रही 25 हजार वाई वोल्टेज की तार से निकली चिंगारी से करीब 25 एकड़ गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई। आग की सूचना मिलते ही गांव के लोगों ने मौके पर पहुंच कर कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि कई बार फायर ब्रिगेड के अधिकारियों को फोन करने के बाद भी समय पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं पहुंची। वहीं किसानों ने सरकार से खराब फसलों की गिरदावरी करवा मुआवजे की मांग की है।

किसानों ने बताया कि उनके खेतों से होकर रोहतक से गोहाना की तरफ 25 हजार हाई वोल्टेज की बिजली की लाईन जाती है। जिससे तेज हवा चलने की वजह से अक्सर चिंगारी उठती रहती है। आज भी जब किसान खेतों में काम कर रहे थे तो बिजली की तारों में शाट शर्किट होने से एक चिंगारी नीचे खेतों में जा गिरी, जिस के गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई। जिससे किसानों को लाखों का नुकसान हुआ है। वहीं दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर न पहुंचने के पीछे की वजह यह बताई जा रही है कि जब गाड़ी खेतों की ओर आ रही थी तो रास्ता कच्चा होने के कारण फंस गई थी।

Shivam