शार्ट सर्किट से खेतों में लगी आग, कम्बाइन मशीन सहित सौ एकड़ गेहूं जलकर राख

4/14/2018 6:38:36 PM

फतेहाबाद(रमेश भट्ट): फतेहबाद के ढाणी मसीता वाली के खेतों में आग लगने से सैकड़ों एकड़ गेंहू जलकर राख हो गई। बताया जा रहा है कि खेतों में फसल की कटाई कर रही कम्बाइन मशीन में शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी और देखते-देखते ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। किसानों ने आग की सूचना फायर बिग्रेड को दी। फायर बिग्रेड की गाडिय़ों ने आग पर काबू पाया, लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया, उससे पहले एक कम्बाइन मशीन सहित सौ एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।

गेंहू की खड़ी फसल के साथ साथ गेंहू के भूसे में भी आग लग गयी। आग पर किसानों और फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने काबू पाया। किसानों ने कहा कि आग से उनका लाखों का नुकसान हुआ है, सरकार और प्रशासन इसका उन्हें उचित मुआवजा दे, ताकि आने वाले समय मे वे अपना जीवन यापन कर सकें।

Shivam