मोबाइल कंपनी के ऑफिस में लगी आग, लाखों रुपए का माल जलकर खाक

10/12/2019 11:20:23 AM

फरीदाबाद (सूरजमल) : मुजेसर औद्योगिक क्षेत्र में मोबाइल कंपनी के डिस्ट्रीब्यूशन ऑफिस में भयंकर आग लग गई कर्मचारियों ने पहले तो अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया जब सफल नहीं हो पाए तो उन्होंने फायर ब्रिगेड को फोन करके मौके पर बुलाया फोन करते ही लगभग एक दर्जन फायर ब्रिगेड की गाडियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया जा सका इस हादसे में किसी की जान तो नहीं गई लेकिन लाखों रुपए का माल जलकर स्वाहा हो गया।

जानकारी के अनुसार मुजेसर औद्योगिक क्षेत्र में शुक्रवार सुबह व्हर्लपूल कंपनी के सामने सैमसंग और वीवो मोबाइल के डिस्ट्रीब्यूशन ऑफिस में आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि उसने कुछ ही देर में ऑफिस की बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया ऑफिस में काम कर रहे कुछ युवकों ने जब देखा कि उनके ऑफिस में आग लग चुकी है।

पहले तो उन्होंने अग्निशमन यंत्र से खुद ही आग बुझाने का प्रयास किया और मौके पर जो भी सामान सामने दिखाई दिया उसको बाहर निकालने की कोशिश की लेकिन जब आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप ले लिया तो वह भी ऑफिस से बाहर आ गए और उन्होंने फायर ब्रिगेड को फोन किया जिससे मौके पर फायर ब्रिगेड की लगभग एक दर्जन गाडियां आ गई और उन्होंने आग पर काबू पाने की कोशिशें शुरू कर दी कुछ ही देर की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया ऑफिस डिस्ट्रीब्यूटर कुलदीप अग्रवाल बताया कि उनका दफ्तर पूरी तरीके से जलकर खाक हो चुका है और लाखों का सामान भी आग की चपेट में आ चुका है फिलहाल भी ऑफिस के अंदर अभी कई जगहों पर थोड़ी बहुत आग रह गई है पूरी तरह आग बुझने के बाद ही सही नुकसान का आकलन किया जा सकेगा।

Isha