सीवरेज के प्लास्टिक के पाइपों में लगी आग, कड़ी मशक्क़त के बाद पाया काबू

7/5/2021 9:10:11 AM

अंबाला (अमन कपूर) : अंबाला के करधान गांव में समुदायिक केंद्र के पास देर रात आग लग गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड व पुलिस मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड ने लगभग डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्क़त के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि यहां पर सीवरेज के प्लास्टिक के पाइप पड़े थे जिनमें ये आग लगी।

हालांकि जब तक आग पर काबू पाया तब तक यहां पर पड़े पाइप जलकर राख हो चुके थे।आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है, लेकिन अंदेशा जताया जा रहा है की आग सॉर्ट सर्किट से लगी है। आग से लाखों रूपये का नुक्सान बताया जा रहा है। फायर मेन विक्रम ने बताया कि उन्हें आग लगने की सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि अंधेरे में पता नहीं चला की आग कैसे लगी है।

वहीं जब सीवरेज साइट इंजीनियर से इस बारे में बात की तो उन्होंने बताया कि आग में 500 के करीब पाइप और 1000 के करीब सॉकेट जली है। हालांकि उन्होंने आशंका जताई की आग साज़िश के तहत लगी है। उनका साफ़ तौर पर कहना है कि जो तार थी वो तो काफी दूर थी। उन्होंने बताया कि ये तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा की आग कैसे लगी है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

 

Content Writer

Manisha rana