प्लाईवुड फैक्ट्री में सुबह-सबेरे लगी भयंकर आग, 60-70 लाख का नुकसान (VIDEO)

3/3/2019 12:15:27 PM

हिसार(विनोद सैनी): हिसार के उकलाना के गांव सनियाना में दीक्षा प्लाइवुड फैक्ट्री में शार्ट शर्किट से लगी आग के कारण लाखों रुपयों का नुकसान हो गया है। दमकल विभाग की चार गाडिय़ों ने मौके पर पहुंच कर आग पर बड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि प्लाइवुड फैक्ट्री में काम चल रहा था, तीन और चार बजे के बीच अचानक फैक्ट्री मेें शार्ट शर्किट के कारण आग लग गई और थोड़ी देर में आग ने भंयकर रुप धारण कर लिया।



इस बारे में कर्मचारियों ने फैक्ट्री मालिक व दमकल विभाग को सूचित किया। दमकल विभाग ने नरवाना, बरवाला, भूना टोहाना से दमकल गाडिय़ों को मौके पर बुलाया और चार पांच घंटो की मशक्कत के बाद आज आग पर काबू पाया गया। फैक्ट्री मालिक धनपत गोयल ने बताया कि आग लगने से 60 से 70 लाख रुपयों का नुकसान हुआ है। दमकल विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि आग लगने से सब कुछ जल कर राख हो गया इससे कोई मानव हानि नहीं हुई है।

Shivam